Jharkhand Gk in Hindi
झारखण्ड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हिंदी
नमस्कार दोस्तों, इस Articles में आपको बताऊंगा की झारखण्ड राज्य के कुछ महत्वपूर्ण General knowledge of Jharkhand question answer के बारे .तो चलिए जानते हैं की झारखण्ड कब और कैसे अलग हुई. और मुगलों से लेकर मराठा सम्राट तक का शासन काल तक की सफ़र बात करते की झार खंड। जिसका शाब्दिक अर्थ है 'जंगलों की भूमि झारखण्ड पूर्वी भारत का एक राज्य है। जोकि 5 राज्यों की सीमा से मिलती हैं उत्तर में बिहार, उत्तर पश्चिम में उत्तर प्रदेश, पश्चिम में छत्तीसगढ़, दक्षिण में ओडिशा और पूर्व में पश्चिम बंगाल से मिलती है। इसका कुल क्षेत्रफल 79,710 किमी (3770,8 वर्ग मील) है। यह क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का 15 एवं सबसे बड़ा और जनसंख्या के हिसाब से 14 वां सबसे बड़ा राज्य है। इसकी आधिकारिक भाषा हिंदी है। और रांची शहर इसकी राजधानी है और दुमका इसकी उप-राजधानी है। यह राज्य अपने झरनों, पहाड़ियों और पवित्र स्थानों के लिए भी जाना जाता है; जैसे की बैद्यनाथ धाम, पारसनाथ और रजरप्पा प्रमुख धार्मिक स्थल हैं। 14 नवंबर की आधी रात यानि 15 नवंबर 2000 बिरसा जयंती के अवसर पर भारत गणराज के 28 वे. राज्य के रूप में उदय हुआ.नया राज्य बिहार के संथाल परग छेत्रो को मिलाकर बनाया गया| 1912 ई. में झारखण्ड बंगाल का एक हिस्सा राज्य का गठन 2000 में उस क्षेत्र से हुआ था जो पहले बिहार का हिस्सा था। यह भारत के खनिज संसाधनों के 39.1% से अधिक के लिए जिम्मेदार है, लेकिन इसकी 19% आबादी गरीबी रेखा से नीचे है और 24% बच्चे पांच साल से कम उम्र के हैं। उम्र के कुपोषित हैं। झारखंड मुख्य रूप से ग्रामीण है, इसकी लगभग 24% आबादी शहरों में रहती है। यह आर्थिक विकास के मामले में अग्रणी राज्यों में से एक है। 2017-18 में, राज्य की जीडीपी विकास दर 10.22 % थी।
1. झारखण्ड राज्य की स्थापना कब हुआ
a) 18 नवंबर 2000
b) 17 नवंबर 2000
c) 16 नवंबर 2000
d) 15 नवंबर 2000
उत्तर: 15 नवंबर 2000
2. 1956 ई० में झारखण्ड की किस राज्य बंगाल में शामिल कर दिया गया था ?
a) सिमडेगा
b) लोहरदगा
c) जामताड़ा
d) मानभूम
उत्तर : मानभूम
3. 2011 जनगणना के अनुसार झारखण्ड राज्य की कुल आबादी कितनी थी ?
a) 2.5 करोड़
b) 3.2 करोड़
c) 3.29 करोड़
d) 7 करोड़
उत्तर: 3.29 करोड़
4. बताइए कि झारखण्ड की भौगोलिक विस्तार कितना हैं ?
a)
b)
c)
d)
5. उरांव जनजाति कौन सी भाषा बोलती हैं ?
a) कुडुक
b) हिंदी
c) संस्कृत
d) मुंडाली
उत्तर: कुडूक
6. दामोदर घाटी किस खनिज के प्रसिद्द है ?
a) हीरा
b) लोहा
c) तमाबा
d) कोयला
उत्तर: कोयला
6. झारखण्ड राज्य में कर्क रेखा कहा से गुजरती हैं ?
a) रांची ( कांके)
b) सिमडेगा
c) बुंडू तमाड़
d) रामगढ़
उत्तर: रांची (कांके)
7. झारखण्ड का शिमला किसे कहा जाता हैं ?
a) खूंटी
b) सिमडेगा
c) लोहरदगा
d) नेतरहाट
उत्तर: नेतरहाट
8. झारखण्ड में कुल कितने जनजाति निवास करते हैं ?
a) 23
b) 32
c)106
d) 85
उत्तर: 32
9. झारखण्ड में सबसे ज्यादा किस जनजाति के लोग रहते है ?
a) मुंडा
b) संथाली
c) मुस्लिम
d) खड़िया
उत्तर: मुंडा
10. दी उरांव और छोटा नागपुर नामक पुस्तक के लेखक कौन है
a) रियल
b) रेणु जोगी
c) गिंदरी उरांव
d) एम ० सी राय
उत्तर: एम ० सी राय
11. उरांव जनजाति की सर्वोच्च देवता कौन सा है ?
a) कली मा
b) बिरसा उरांव
c) शीहबोंग
d) धर्मेश (देवी चाला )
उत्तर: धर्मेश (देवी चाला)
12. सिहबोंगा किस जनजाति का प्रमुख देवता हैं ?
a) मुंडा
b) संथली
c) खड़िया
d) उरांव
उत्तर: मुंडा
13. मुंडा समाज में ससन का कया मतलब है ?
a) मूर्ति पूजा
b) शादी की तारीख
c) शाभा स्थल
d) कब्रगाह
उत्तर: कब्रगाह
14. संथाल जनजाति में गांव के प्रधान को क्या कहा जाता हैं ?
a) मांझी हड़पम
b) प्रधान समाज
c) धर्म सुधारक
d) पहाड़ा चालक
उत्तर: मांझी हड़पम
15. सफाहोड़ आंदोलन किसने चलाया था ?
a) बिरसा मुंडा
b) बिरू भगत
c) शीघनोंग
d) भगीरथ माझी
उत्तर: भगीरथ माझी
16. झारखण्ड के किस क्षेत्र पर सर्वप्रथम अंग्रेज़ो को नियंत्रण स्थापित हुआ था ?
a) बुंडू
b) लातेहार
c) सिमडेगा
d) राजमहल
उत्तर: राजमहल
17. झारखण्ड राज्य की किस क्षेत्र को बंगाल की राजधानी होने का गर्व प्राप्त हुआ था ?
a) दुमका
b) नवदिह
c) गुमला
d) राजमहल
उत्तर: राजमहल
18. बताइए कि झारखण्ड की किस क्षेत्र को बंगाल की चाभी भी कहा जाता था ?
a) छोटानगापुर
b) रोहतास
c) पलामू
d) तेलियागड़
उत्तर: टेलियागड़
19. छोटनागपुर पर सबसे पहले नियत्रं स्थापित करने वाला अंग्रेज़ अधिकारी कौन था ?
a) कैमिक
b) माथुर
c) रैंचो
d) इवान द ग्रेट
उत्तर: कैमिक्
20.मराठों द्वारा सबसे पहले किसके नेतत्व में झारखण्ड पर आक्रमण किया था ?
a) भास्कर राव
b) गोविंद पटेल
c) बाजीराव मस्तानी
d) लघु नाथ
उत्तर: भास्कर राव
21. उधवा नाला युद्ध किस वर्ष हुआ था ?
a)1763
b) 1664
c) 1986
d)1900
उत्तर: 1763
22. छोटानागपुर में सबसे पहले किस शहर पर ईस्ट इंडिया कंपनी ने आक्रमण किया था ?
a) घाटशिला
b) लोहरदगा
c) सिमडेगा
d) गुमला
उत्तर: घाटशिला
23. संथाल परगना जिले का गठन किस वर्ष किया गया था ?
a) 1898
b)1855
c)1980
d) 1678
उत्तर: 1855
24.किस अंग्रेज प्रशसक चिलिमिली साहेब के नाम से जाना जाता है ?
a) विली
b) डेविडबैकहम
c) आविलव
d) विलिक्सं
उत्तर:विलिक्सं
25. छोटानागपुर का नागवंश का संस्थापक कौन था ?
a) फप्णी मुकुट
b) रघुराम
c) रंगा राव
d) मोहन राय
उत्तर: फप्णीमुकुट
26. नागवंश की प्रांभिक राजधानी कहा था ?
a) रांची
b) लोहरदगा
c) कांके
d) सुतियामबे
उत्तर: सुटियामबे
27. मुगल शासक जहांगीर ने किस निम्न में से किस नागवंशी शासक को बन्दी बनाया था ?
a) रघुराम सिंघ
b) मंथू राम
c) दुर्जनशाह
d) रामराज सिह
उत्तर: दुरजनशाह
28. अंग्रेज़ो के प्रवेश दौर में नागवंश शासक कौन था ?
a) दर्पण नाथ शाही
b) उदय राजपूत
c) देवराज सिह
d) गोविंद सिंह
उत्तर: दर्पण नाथ शाही
29.1857 के विद्रोह के समय छोटा नगापुर का महाराजा कौन था ?
a) जगन्नाथ शाही
b) विश्वा नाथ
c) निवेंदा शाही
d) दुर्जन शाही
उत्तर: जगनाथ शाही
30.छोटा नागपुर के नागवंश के अंतिम शासक कौन थे ?
a) चिंतामणि नाथ शरण शाहदेव
b) गोपाल कृष्ण
c) विष्णाथ शाही
d) जगरनाथ सिह
उत्तर : चिंतामणि नाथ शरण शाहदेव
31. कंपनी ने पलामू के चेरो राज्य अंत किस वर्ष कर दिया था
a)1819
b) 1885
c) 1756
d) 1578
उत्तर : 1819
32. कंपनी के परशासन ने चेरो किस वर्ष नीलाम किया था ?
a)1813
b)1867
c) 1678
d) 1989
उत्तर : 1813
33. मेदनी राय पर किस मुगल शासक पर आक्रमण किया था ?
a) बाबर
b) बाहदुर साह जाफर
c) अकबर
d) औरंगज़ेब
उत्तर : औरगज़ेब
34. पोराहाट के सिंह वंश का संस्थापक कौन था ?
a) दर्प नारायण सिंह
b) अर्जुन राणावत
c) विक्रांत सिंह
d) महिंदर सिंह
उत्तर: दर्प नारायण सिंह
35. चेरो वंश का सं्थापक कौन था ?
a) भगवंत राय
b) दर्जन सिंह
c) मोहन राजपूत
d) शिंभा रॉय
उत्तर: भगवंत राय
36 . राजा मोहन सिंह को ब्रिटिश शासक ने कहा निष्कर्षित कर दिया था ?
a) कोलकाता से
b) बनारस से
c) न्यू दिल्ली से
d) बिहार से
उत्तर: बनारस से
37. सरायकेला राज्य का संस्थापक कौन था ?
a) रोठौर सिंह
b) धर्मेश सिंह
c) दुर्जन सिंह
d) विक्रम सिंह
उत्तर : विक्रम सिंह
38. सन्यासी विद्रोह कब हुआ था?
a) 1960
b) 1898
c) 1770
d) 1822
उत्तर : 1960
39. कोल का विद्रोह को किसने दबाया था ?
a) विलकिंसन
b) अंगलो मर्कान
c) रेसोमाउल्ड
d) तंसलेग
उत्तर: विलकिंसन
40. महान कोल विद्रोह कब से कब तक चाला था ?
a) 1830_ 31
b) 1920_40
c) 1941_ 45
d) 1967 _ 68
उत्तर: 1830_ 31
41. संथाल हूल कब हुआ था ?
a) 30 जून 1855
b) 25 जुलाई 1855
c) 26 अगस्त 1885
d) 29 मार्च 1885
उत्तर: 30 जून 1855
42. संथाल हूल के नेता कौन। थे
a) सिहबोंगा
b) बिरसा मुंडा
c) सागर राम
d) सिंधु कान्हु
उत्तर: सिंधु कान्हु
43. संथाल हूल की महिला दल की प्रधान कौन थी ?
a) झनो
b) सुमुहखी
c) मीरा बाई फुले
d) फातिमा भुट्टो
उत्तर : झनो
44. संथाल परगना को एक जिले के रूप के रूप में कब गठन किया गया था ?
a)1855
b)1857
c) 1822
d) 1824
उत्तर:1855
45. संथाल परगना कमियोटी कब समाप्त हुआ ?
a) 1855
b) 1857
c)1895
d)1890
उत्तर : 1857
46. झारखण्ड राज्य क पक्षी का नाम क्या हैं?
a) हमनिंग
b) मोर
c) सारस
d) एशियाई कोयल
उत्तर : एशियाई कोयल
47. झारखण्ड राज्य की राजकीय पशु क्या हैं ?
a) हाथी
b) बकरी
c) घोड़ा
d) गाय
उत्तर: हाथी
48. झारखण्ड में कुल कितने जिले हैं ?
a)24
b) 26
c) 27
d) 28
उत्तर : 24
49. झारखण्ड राज्य की सबसे पहले मुखिया मंत्री कौन बने थे ?
a) बाबू लाल मरांडी
b) हेमंत सोरेन
c) रघुवर दास
d) अर्जुन मुंडा
उत्तर: बाबू लाल मरांडी
50. आदिवासी महा सभा के संस्थापक कौन है?
a) जयपाल सिंह मुंडा
b) बिरसा मुंडा
c) ध्यान चंद
d) बबूल मर्णदाई
उत्तर : जयपाल सिंह मुंडा
नोट: झारखण्ड राज्य का पहला क्रिकेटर कौन था ?
a) महिद्र सिंह धोनी
b) विराट कोहली
c) युसुफ पठान
d) ध्यान चन्द्र
तो बताए कि इसका सही उत्तर क्या होगा ?
51. झारखण्ड के कि राज्य में कार्तिक उरांव का जन्म हुआ था?
a) लातेहार
b) सिमडेगा
c) गुमला
d) रांची
उत्तर : गुमला
52.शेख भिखारी का जन्म कहा हुआ था?
a) गुमला
b) लोहरदगा
c) सिमडेगा
d) बुढ़मू रांची
उत्तर : बुढ़मू रांची
53. शेख भिखारी का जन्म कब हुआ था?
a) 1990
b) 1888
c) 1866
d) 1819
उत्तर : 1819